Skip to main content

BA COMPUTER ASSIGNMENT (PAPER-1)

QUESTION:1

WRITE ABOUT INTERNET, WITH TYPES OF CONNECTIVITY?


 इंटरनेट सूचना तकनीक की सबसे आधुनिक प्रणाली है। इंटरनेट को आप विभिन्न कंप्यूटर नेटवर्को का एक विश्व स्तरीय समूह (नेटवर्क) कह सकते है। ... इंटरनेट किसी एक कंपनी या सरकार के अधीन नही होता है, अपितु इसमें बहुत से सर्वर (Server) जुड़े हैं, जो अलग अलग संस्‍थाओं या प्रायवेट कंप‍नीयों के होते हैं।

Types of Connectivity:-


Mobile Internet : Telephone service provider (TSP ) इंटरनेट तक पहुंचने के लिए इंटरनेट प्लान देता है।  जो कि उपयोगकर्ता को अपने उपयोग के अनुसार खरीदना पड़ता है।  इंटरनेट को स्पीड उपयोग में लिए जा रहे सिस्टम के ऊपर निर्भर करता है।  अभी यह कम से कम 2G  तथा अधिकतम 4G की स्पीड दे सकता है। 


Telephone Line  (DSL) : Digital Subscriber Line एक प्रकार का broadband connection है। जो साधारण टेलीफोन लाइन में भी इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध कराता है।  यह Dial -up connection से अधिक तेज गति से चलता है। 


Integrated Services Digital Network (ISDN) : यह फ़ोन लाइन द्वारा कनेक्शन स्थापित करता है। जो Analog signals के स्थान पर Digital signals ले जाता है।


Wireless Internet Connections : इस प्रकार का कनेक्शन रेडियो frequency band का उपयोग करते हुए इंटरनेट उपलब्ध करता है। जो High स्पीड चलता है।  Wireless इंटरनेट के द्वारा व्यक्ति कही से भी इंटरनेट की पहुँच कर सकता है। केवल शर्त यह है कि व्यक्ति उसकी नेटवर्क क्षेत्र में हो। 

QUESTION:2 

WRITE SHORT NOTES ON


INTERNET SERVICES


Internet असल में एक global wide area network होता है जो की दुनिया भर के Computer systems को आपस में connect करता है. इसमें बहुत से high-bandwidth data lines होते हैं जो की Internet का “backbone” कहलाते हैं. ये lines को connect किया जाता है major Internet hubs के साथ जो की data को distribute करते हैं दुसरे locations को, जैसे की web servers और ISPs. जिस माध्यम से हम इंटरनेट से कनेक्ट होते हैं उसे हम internet service कहते हैं।


SEARCH ENGINE


सर्च इंजन एक ऐसा प्रोग्राम है जो किसी भी डेटाबेस में उन जानकारियों को पहचानता और ढूंढता है जो यूजर द्वारा डाले हुए कीवर्ड के अनुसार या फिर उससे जुड़े हुए होते हैं. सर्च इंजन का उपयोग वर्ल्ड वाइड वेब पर वेबसाइटों को ढूंढने के लिए किया जाता है.


WEB SERVERS


एक कम्‍प्‍यूटर जो web page को भेजता (deliver) है, वेब सर्वर (Web Server) कहलाता है। प्रत्‍येक वेब सर्वर का एक IP एड्रेस होता है तथा एक डॉमेन नेम होता है। 


INTERNET PROTOCOL


इंटरनेट तथा अन्य नेटवर्क पर एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर में डेटा का आदान-प्रदान करने हेतु “नियमों का समूह” इंटरनेट प्रोटोकॉल कहलाता हैं. 


EMAIL


ईमेल या इलॅक्ट्रॉनिक मेल (हिन्दी: विपत्र), (अंग्रेज़ी: E-mail / Electronic mail) एक इंटरनेट के माध्यम किसी कम्प्युटर या अन्य उपकरण से पत्र भेजने का एक तरीका है। ... आमतौर इंटरनेट पर कई मुफ्त ईमेल सेवायें उपलब्ध हैं और जिस प्रकार एक ईमेल को कंप्यूटर से भेजा जाता है उसी प्रकार से एक ईमेल को स्मार्टफ़ोन से भी भेजा जा सकता है।



Comments

Popular posts from this blog

Physics assignment Paper 1 (Important questions)

QUESTION:1   Explain the fermet's Principle Fermat's principle , also known as the  principle of least time , is the link between  ray optics  and  wave optics . In its original "strong" form,  Fermat's principle states that the path taken by  a ray  between two given points is the path that can be traversed in the least time. In order to be true in all cases, this statement must be weakened by replacing the "least" time with a time that is " stationary " with respect to variations of the path — so that a deviation in the path causes, at most, a  second-order  change in the traversal time. To put it loosely, a ray path is surrounded by close paths that can be traversed in  very  close times. It  can be shown  that this technical definition corresponds to more intuitive notions of a ray, such as a line of sight or the path of a narrow beam. QUESTION:2 Find the Resultants Amplitude and Intensity of the Princip...

What is HTML or HTML tags

HTML 1) HTML stands for Hyper Text Markup Language 2) Created by Ten Berners-Lie in 1991 but published in 1995 3) It is Client side web technology. 4) It has predefined elements are called tags, used to"markup" a text documents. HTML TAGS 1 <html>_____</html>     Declare the Web page to be written in HTML. 2 <head>_____</head>       Delimits the pages head. 3 <title>______</title>       Defines the title.(not display on the page) 4 <body>_____</body>      Delimits the pages body. 4 <hn>_____</hn>      Delimits a level in heading. 5 <b>_____</b>      Set in boldface 6 <i>_____</i>       Set in italics. 7 <center>_____</center>      Center on the page horizontal. 8 <ul>_____</ul>     ...

क्या 21 जून को खत्म हो जाएगी दुनिया ― News

क्या 21 जून को खत्म हो जाएगी दुनिया दिनांक― 21 जून 2020 कोरोना वायरस महासंकट के बीच एक और दावा किया जा रहा है कि 21 जून को खत्म हो जाएगी दुनिया। हमारे भविस्यवक्ताओं का कहना है कि 21 जून को दुनिया खत्म हो जाएगी।यहां कोरोना ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई है, अब दूसरी खबर आ रही है कि 21 जून को खत्म हो जाएगी दुनिया।                         इस दावे के पीछे का कारण ग्रेगोरियन कैलेंडर बता रहें हैं। अथवा ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार 21 जून दुनिया के लिए विनाशकारी है। इस कैलेंडर को 1752 में लागू किया गया था।         वहीं दूसरी ओर अगर हम जूलियन कैलेंडर को फ़ॉलो करें तो हम अभी 2012 में ही हैं। वैज्ञानिक पाओलो तगलोगुइन के ट्वीट के अनुसार 21 जून को दुनिया तबाह हो जाएगी। अब यह बात कहां तक सत्य है, यह कहना मुश्किल है।