―डर को हराओ―
दोस्तों आजकल लोग बीमारियों से कम डर से ज्यादा मर रहे, इसलिये आज मैं आपके लिए एक नही कहानी लेकर आया हूँ ―
कहानी―
किसी जंगल में एक साँप अपने जहर की तारीफ कर रहा था।कि मेरा डसा पानी भी लोग नहीं पीते, अथवा लोग मुझे देख कर भाग जाते हैं, पास बैठे मेंढक उसका मजाक उड़ाते हुए कहा कि लोग तेरे डर से मरते हैं, जहर से नहीं । इसी बात को लेकर दोनों की बहस मुकाबले में बदल गई अब यह तय हुआ कि किसी इंसान को साँप छुप कर कटेगा और मेंढक फुदककर सामने आएगा और दूसरा ये कि इंसान को मेंढक कटेगा और साँप फन उठाकर सामने आएगा ।
तभी इतने में एक राहगीर आता दिखाई दिया उसने साँप को छुपकर काटा और टांगो के बीच से मेढ़क फुदक के निकला, राहगीर मेंढक देख के जख्म को खुजाते हुए चला गया ये सोचकर कि मेढक ही तो है और उसे कुछ नहीं हुआ ।
अब दूसरे राहगीर को मेंढक ने छुप के काटा और साँप फन फैलाकर सामने आ गया वह राहगीर दहसत के मारे जमीन पर गिर गया और उसने वहीं दम तोड़ दिया ।
इसी तरह दुनिया में हर रोज हजारों इंसान मरते हैं, जिनको अलग अलग बीमारियाँ हैं, कितने तो बगैर बीमारी के ही मर जाते हैं ।
दोस्तों कहानी कैसी लगी हमे कमेंट कर के जरूर बताएं।
धन्यवाद―
दोस्तों कहानी कैसी लगी हमे कमेंट कर के जरूर बताएं।
धन्यवाद―
Comments
Post a Comment
Please Subscribe and Comments my blog site.