क्या 21 जून को खत्म हो जाएगी दुनिया
दिनांक― 21 जून 2020
कोरोना वायरस महासंकट के बीच एक और दावा किया जा रहा है कि 21 जून को खत्म हो जाएगी दुनिया। हमारे भविस्यवक्ताओं का कहना है कि 21 जून को दुनिया खत्म हो जाएगी।यहां कोरोना ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई है, अब दूसरी खबर आ रही है कि 21 जून को खत्म हो जाएगी दुनिया।
इस दावे के पीछे का कारण ग्रेगोरियन कैलेंडर बता रहें हैं। अथवा ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार 21 जून दुनिया के लिए विनाशकारी है। इस कैलेंडर को 1752 में लागू किया गया था।
वहीं दूसरी ओर अगर हम जूलियन कैलेंडर को फ़ॉलो करें तो हम अभी 2012 में ही हैं।
वैज्ञानिक पाओलो तगलोगुइन के ट्वीट के अनुसार 21 जून को दुनिया तबाह हो जाएगी। अब यह बात कहां तक सत्य है, यह कहना मुश्किल है।
Comments
Post a Comment
Please Subscribe and Comments my blog site.